Tuesday 27 February 2018

ये लोग जीवन में कभी अमीर नहीं बन सकते चाणक्य नीति



 इन ५ जगहों पर रहने वाले लोग कभी अमीर नहीं बन सकते 
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे चैनल पर स्वागत करता हु,
दोस्तों आचार्य चाणक्य एक महान ज्ञानी के साथ साथ एक अछे नीतिकार भी थे, उन्होंने अपनी नीतियों में मनुष्य जीवन को सुखकर बनाने के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण बाते बतायी है,
आज मैं आपको आचार्य चाणक्य जी ने बतायी हु ऐसी ५ जगहों के बारे में बताने जा रहा हु, जहापर रहने वाले लोग कभी सफल नहीं हो सकते,
आचार्य चाणक्य अपने श्लोक में कहते है
यस्मिन् देशे न सम्मानो न वृत्तिर्न च बान्धवाः।
न च विद्यागमोऽप्यस्ति वासस्तत्र न कारयेत् ॥
इस श्लोक में उन ५ जगहों का वर्णन किया है, आईये एक एक के बारे में जानते है,
दोस्तों अगर आपने हमारे चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसे सब्सक्राइब कर लीजिये ताकि आप हमारे विडियो सबसे पहले देख सके,


१ जहा सम्मान ना हो
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस देश में या गाव में ज्ञानी लोगो का सम्मान न हो ऐसे स्थान को तुरंत छोड़ देना चाहिए, जिस स्थान पर मूर्खो का सम्मान किया जाता है, जहापर दुष्टों की तारीफ की जाती हो, जहा ढोंगी लोगो को पूजा जाता हो ऐसे स्थान पर रहना उचित नही. क्यों की ऐसे स्थान पर आपकी कला एवं ज्ञान की कोई कदर नहीं करेगा, और आप जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाओगे. आपको हमेशा आलोचनाओ का ही सामना करना पड़ सकता है और इससे आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है.

२ रोजगार ना हो
आचार्य चाणक्य कहते है, जिस स्थान पर मनुष्य को अपने परिवार को पालने के लिए पर्याप्त धन कमाने को ना मिले ऐसे स्थान को तुरंत छोड़ देने में ही भलाई है. मनुष्य के पास धन ना हो तो वो हमेशा दुःख झेलता है, धन हिन् मनुष्य से कोई मित्रता भी नही करता है, ऐसे मनुष्य को जीवन में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पद सकता है. इसीलिए जिस स्थान पर आपको अनेक बार प्रयत्न करके भी आजीविका का साधन ना मिले तो उस स्थान को तुरंत छोड़ दे.

३ जहापर कोई अपना ना हो
आचार्य चाणक्य कहते है, जिस स्थान पर कोई जान पहचान वाला ना रहता हो ऐसे स्थान को भी तुरंत छोड़ देना चाहिए, क्यों की जब संकट की घडी आती है तो मनुष्य को अपनों की याद आती है, और ऐसे समय में कोई अपना पास न हो तो वो भयभीत हो जाता है और जल्दबाजी में गलत कदम भी उठा सकता है. इसीलिए ऐसी जगह को चुने जह्पर कोई अपने लोग रहते हो, जो मुश्किल की घडी में आपके साथ खड़े हो .

४ जहापर विद्यालय ना हो
आचार्य चाणक्य कहते है,  जिस गाव में कोई विद्या प्राप्त करने का साधन उपलब्ध ना हो, जहापर केवल अनाड़ी लोग ही रहते हो, ऐसे स्थान को भी तुरंत छोड़ देना चाहिए, क्यों की विद्या के बिना मनुष्य का जीवन अधुरा है. विद्या ही हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदत करती है, विद्या ना हो तो वो मनुष्य एक पशु की तरह ही जीवन व्यथित करता है, अतः जिस स्थान पर स्कूल कॉलेज ना हो ऐसे स्थान को भी तुरंत छोड़ देना चहिये,
तो ये थे वो ४ स्थान जहापर रहना अनुचित होता है, इन स्थानों पर रहने वाले लोग कभी आमिर नहीं बन सकते.